November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महानगर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक विद्यालयीय महानगर तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के आयोजकत्व में शुभारंभ हुआ। रविवार को खेल में अंडर-19 बालक वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के छात्र राजन और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के सनी यादव 400 मीटर की दौड़ में मदन मोहन मालवीय के अंकुर और मदन मोहन मालवीय के ही क्रमशः प्रथम आहुति स्थान पर रहे । 800 मीटर की दौड़ में नेहरू इंटर कॉलेज बिछिया के गौरव कुमार और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के संदीप क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में महावीर छपरा महेश नारायण इंटर कॉलेज के आकाश और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के पंकज प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे ।800 मीटर दौड़ में महाराणा प्रताप के अशरफ और महाराणा प्रताप के ही राजकुमार लंबी खुद में महावीर छपरा के आकाश और महावीर छपरा के ही हनु यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे ।अंडर 14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में मदन मोहन मालवीय के प्रदीप राजभर और हर्षवर्धन 600 मीटर की दौड़ में नेहरू इंटर कॉलेज के अभिषेक महाराणा प्रताप के निखिल लंबी कूद में मदन मोहन मालवीय के हर्षवर्धन और मैना देवी इंटर कॉलेज के ऋषिकेश धर दुबे प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे । 400 मीटर की दौड़ में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के विनय और मीना थापा की रामकुमार प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे ।
बालिका अंदर 14 वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में भगवती प्रसाद महाविद्यालय की सृष्टि और महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की नव्या पांडे 600 मीटर की दौड़ में नेहरू इंटर कॉलेज की मुस्कान और महिप नारायण इंटर कॉलेज की मोनिका लंबी कूद में कार्मल इंटर कॉलेज की पूजा और मैना देवी की श्रेया प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही। बालिका इंटर 17 मीटर की दौड़ में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की स्नेहिल सिंह और कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिवांगी 400 मीटर दौड़ में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की स्नेहिल और नेहरू इंटर कॉलेज की गीतांजलि 800 मीटर की दौड़ में एडी इंटर कॉलेज की अंशिका और महिप नारायण कॉलेज की शशि कला लंबी कूद में मैना देवी इंटर कॉलेज की रूबी और महावीर छपरा की खुशी प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही ।वही अंदर-19 बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अभय नंदन इंटर कॉलेज की आदित्या और ए डी इंटर कॉलेज की श्रेया सिंह क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह ने किया। वहीं आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विश्व प्रकाश सिंह, आभार दुर्गा यादव व संचालन पीएन सिंह ने किया ।
इस अवसर पर डॉ अरुणेंद्र राय ,अभय प्रताप सिंह, राजेश यादव, कृतपाल ,नवीन पटेल ,मोहन चौहान ,अच्छे लाल, हरिश्चंद्र, राम हरि यादव, प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव, रेखा मौर्या, प्रत्यांजलि, वर्णित, वंदना सिंह, प्रियंका सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।