भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
जानकारी के अनुसार 07 अप्रैल 2024 को सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग में पीड़ित हुए दलित दूध नाथ के परिवार से सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र क्षेत्र से प्रत्यासी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे श्री नारायण मिश्र ने बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी नरहिया में आगजनी के शिकार हुए परिवार का खबर मिलने पर मौके पर पहुंच आवश्यक एवं जरूरी जानकारी लिए वहीं सरकार से मांग कर जरूरी मदद दिलाने का वादा भी किया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बीते रविवार 07 अप्रैल को दिन के करीब आठ बजे आग लगी की घटना में दलित दूधनाथ के परिवार के हताहत होने की सूचना पर 11 अप्रैल को ग्राम पकड़ी नरहिया में पहुंच कर अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी के सलेमपुर लोक सभा के प्रत्यासी श्री नारायण मिश्र ने आगजनी पीड़ित दलित परिवार के दूध नाथ के घर मौके पर अपने लोगों के साथ आगजनी से पीड़ित परिवार से मिले और अपने तरफ सरकार से मांग कर आवश्यक जरूरी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया
वहीं बता दें कि इस दुखद घटना में दूध नाथ के घर रह रही शादी सुदा बेटी के कुल दो बच्चों में सबसे छोटे रौशन की जल कर हृदय विदारक मौत हो गई थी।जबकि उनके परिवार के आजीविका का सारा सामान रिहायसी झोपड़ी सहित जल कर खाक हो चुका है।सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी के तौर पर श्री नारायण मिश्र अपनी मृदुलता पूर्वक प्रचार से लोगों में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं वहीं उनके समर्थक भी पीड़ित परिवार से सीमित संख्या में मिलने गए थे। जिनमें। सत्यवान मिश्र, प्रदीप मिश्र, गनपत मिश्र, अभिजीत मिश्र।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष