Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरामिशन शक्ति 5.0 के तहत शिवालिक पब्लिक स्कूल में छात्राओं को नारी...

मिशन शक्ति 5.0 के तहत शिवालिक पब्लिक स्कूल में छात्राओं को नारी सशक्तिकरण का संदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में नारी सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, गुड टच-बैड टच, आत्मरक्षा के उपाय, और कैरियर काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

यह भी पढ़ें – अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न

वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर और सजग बनाना ही मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ समाज में लैंगिक समानता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

यह भी पढ़ें – महिला प्रधानों को सशक्त बनाएं, गांवों को उत्कृष्ट बनाएं : डीपीआरओ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments