July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

एडीएम एफआर अरविंद कुमार व सहयोग संस्था ने किया वृक्षारोपण

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
न्यू सिटी ककरा स्थित पार्क में शुक्रवार को सहयोग संस्था द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम एफआर अरविंद कुमार शामिल हुए। इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने कहा कि सहयोग संस्था पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे संतुलित करना अब हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अपील की कि सभी लोग जन्मदिन, सालगिरह या किसी भी खास मौके को पौधारोपण कर यादगार बनाएं। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने अपने विवाह की सालगिरह को खास बनाते हुए अपने पति रामजी गुप्ता के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि यह पल जीवन में हमेशा याद रहेगा और सभी को इस तरह के खास अवसरों पर पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कार्यक्रम में एडीएम अरविंद कुमार का संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान और शाहनवाज खां एडवोकेट ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता, महासचिव विकास सक्सेना, डायरेक्टर तराना जमाल, सैय्यद अनवर, सरदार हरजीत सिंह, डॉ. पुनीत मनीषी, स्तुति गुप्ता, सुमन गुप्ता, राजविंदर सिंह राजा, नवनीत गुप्ता, एडवोकेट शफीकुद्दीन अंसारी, रामजी गुप्ता, अंकुश गुप्ता, मोहम्मद नाजिम, पार्षद मनीष गुप्ता, पार्षद शिवओम सक्सेना, फरमान, रुद्राक्ष गुप्ता, तन्मय गुप्ता, शबाब, सृष्टि सक्सेना, मुगीश अंसारी, श्रेष्ठ कुमार, शानवी शर्मा और अवनीश कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।