March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सम्मान कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
जिला पंचायत सभागार रविन्द्र नगर में वर्ष 2022 के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे में सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे ने हाईस्कूल एवं इण्टर के 22 छात्र छात्राओ को टैबलेट, 21हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। जिसमें हाई स्कूल के 10 और इण्टर के 12 बारह छात्र छात्राएं को सम्मानित किया।
इस क्रम में विवेकानंद इण्टर कॉलेज खड्डा से हाई स्कूल के छात्र विशाल कुशवाहा और शकुंतला, इण्टर कॉलेज रविंद्र नगर धूस पड़रौना की छात्रा खुशी मद्धेशिया, बासुदेव पाण्डेय इण्टर कालेज गोइती खूर्द की इण्टर की छात्रा कृति यादव, उदित नारायण इण्टर कॉलेज के इन्टर के छात्र अरुण गुप्ता सहित कुल 22 छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे ने कहा की 2014 के बाद से, आज वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीस देशों का नेतृत्व भारत देश कर रहा है।आज भारत डिजिटल इण्डिया के आधुनिकरण से जुड़कर विकास शील देशों की अग्रणी भूमिका में खड़ा है। आज छात्र छात्राओं से प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा को दवाब में ना लेकर उत्सव के रूप में मनाए, तथा अभिभावक गण अपने बच्चो पर दबाव ना बनाकर उनका उत्साह वर्धन करे। आज छात्र छात्राएं सफल होकर सिर्फ निजी जीवन में विकास ना कर बल्कि सामाजिक जीवन में सहयोग कर विकास में योगदान करे,जिससे राष्ट्र के विकास में विशेष योगदान रहे।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष भाजपा प्रेमचन्द मिश्रा ,जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर रविन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश त्रिपाठी ने किया तथा अपर जिलाधिकारी कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
इस दौरान जनप्रतिनिधि केशव नाथ उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश, चमन यादव,नायाब तहसीलदार पड़रौना अभिषेक कुमार , सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, प्राचार्य शैलेन्द्र शुक्ला, उपेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ लिपिक सुबास यादव, अब्दुल हसन, चन्द्रभान रस्तोगी, अखिलेश मौर्या,प्रधानाचार्या गण, अभिभावक गण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।