July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिवसेना (उध्दव बालासाहेब ठाकरे )की ओर से मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के विभाग प्रमुख सुरेश (तुकाराम) पाटिल के मार्गदर्शन में गत दिनों घाटकोपर पूर्व विधानसभा के कक्षा 10 वी और 12 कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा संगठक अशोक वंडेकर की ओर से किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों के
उनके घर जाकर भेट वस्तू एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया, विधानसभा समन्वयक रवींद्र कोठावड़े, महिला विधानसभा प्रमुख शालिनी देशपांडे, भूषण चव्हाण, प्रसाद कामटेकर, राम पाल, रमेशभाऊ जाधव महिला शाखा प्रमुख पूनम परब समेत अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।