March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नीट परीक्षा मे बेहतर अंक हासिल करने पर मेधावी छात्र को किया गया सम्मानित

महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज में हुआ सम्मान समारोह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) शहर के नईबस्ती बक्सीपुरा स्थित महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज में शनिवार मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नीट परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करने पर मेधावी छात्र को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. डीके वर्मा व डा. रश्मि वर्मा रहीं। कालेज की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीके वर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई ही बेहतर को विकल्प है। पढ़ाई से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। अच्छी पढ़ाई कर खुद के साथ ही परिवार व समाज का नाम रोशन किया जा सकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रश्मि वर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप जो बनना चाहते हैं उसी के हिसाब से पढ़ाई करें। कठिन परिश्रम से सफलता हर हाल में मिलेगी। कालेज के प्रधानाचार्य अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नीट परीक्षा में 720 में 666 अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र शिवम अवस्थी ने यहीं से इंटर मीडिएट तक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के साथ ही गुरुजनों को दिया। इस मौके पर रनिता पांडेय, किरन श्रीवास्तव, निर्मला पाल ,राजेश कुमार,माधवराज मौर्य, आरएस वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, निरंजन वर्मा, मंशाराम शुक्ला समेत छात्र-छात्राए्ं व अन्य लोग मौजूद रहे।