December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेधावी छात्रा का किया गया अभिनंदन

मुम्बई ( राष्ट्र की परम्परा )
भांडुप निवासी अखिलेश्वर सिंह
की सुपुत्री कु.खुशी सिंह ने शालांत परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल किया है,वह सेंट जेवियर हाई स्कूल भांडुप प. की छात्रा हैं। खुशी सिंह की शानदार उपलब्धि पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवाब्रिगेड एसोसिएशन), समाज सेवक डॉ. दीपक सिंह,शिक्षाविद डॉ.आर.एम.पाल,चंद्रवीर यादव ने बधाई दी है।
तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रदान कि है।
खुशी अखिलेश्वर सिंह मूलत: ग्राम-अदलपुरा,चुनार, मिर्जापुर की निवासी हैं।