ए आर एस पब्लिक स्कूल गड़ेरुवा के बच्चों को गोल्ड व सिल्वर मेडल से किया गया सम्मानित
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली बच्चो गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर किया गया सम्मानित।
ए आर एस पब्लिक स्कूल गड़ेरुवा सगड़ी आजमगढ़ के प्रांगण में, शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यूनिफाइड काउंसिल हैदराबाद द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभाशाली बच्चों का परीक्षा ऑल ओवर इंडिया स्तर पर अक्टूबर 2022 में कराया गया। जिसमें कुल 1100000 बच्चों ने ऑल ओवर इंडिया स्तर पर प्रतिभाग किया। ए आर एस पब्लिक स्कूल गड़ेरुवा के 25 बच्चों को गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त हुए ।यह सम्मान कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9th के प्रतिभागी बच्चों के द्वारा परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया। शनिवार को ए आर एस पब्लिक स्कूल गड़ेरुवा आजमगढ़ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चे इस प्रकार है, कक्षा 1 से आयुषी सिंह,कक्षा 2 की दीक्षा यादव,कक्षा 3 की अंश यादव,कक्षा 4 से आंशिका गुप्ता, कक्षा 5 से जया सिंह, 6 से युगल पटेल,7 से गौरव निषाद,कक्षा 8 से अंकिता सिंह,कक्षा 9 से सृष्टि राय को सम्मानित किया गया, जबकि सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में कक्षा एक से स्नेहा निषाद ,कक्षा 2 से आरोही पटेल, कक्षा 3 से सौम्या सिंह ,कक्षा चार से न्याब्या राय, कक्षा 5 से अवनी सिंह ,कक्षा 8 से प्रज्ञा दुबे को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य सरजू यादव ,प्रबंधक अभिषेक सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, अभिभावकों में मुकेश प्रजापति प्रधान,अरुण पटेल ,उपेंद्र राय, सुधाकर सिंह के साथ दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक विवेक भारद्वाज, रोहित पाण्डेय ,सुरेश सिंह, प्रीती सिंह, महिमा पाण्डेय ,प्रसंग लांबा और उपेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे ।
विद्यालय के प्रबंधक/ डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, वही बच्चों को गोल्ड मेडल सिल्वर देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इससे बच्चों को भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय होने के बावजूद अच्छी शिक्षा देकर बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है।यह बच्चे देश के भविष्य हैं।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
इसका जिम्मेदार कौन
बिन ब्याहे दूल्हा उपद्रियों के डर से भागा