“विद्यालयों का विलय, गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश” — ज्योति गुप्ता - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

“विद्यालयों का विलय, गरीबों को शिक्षा से दूर करने की साजिश” — ज्योति गुप्ता

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)

आज दिनांक 27 जून 2025 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सलेमपुर के बैनर तले ब्लॉक संयोजक ज्योति गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को एक ज्ञापन सौंपने पहुँचा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित परिषदीय विद्यालयों के युग्मन/विलय नीति के विरोध में दिया गया।

ज्योति गुप्ता ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, यह प्रस्ताव न केवल संविधान के अनुच्छेद 21A द्वारा प्रदत्त मौलिक शिक्षा अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि यह ग्रामीण अंचलों के निर्धन और वंचित बच्चों को शिक्षा से वंचित करने जैसा है।”

ज्ञापन के माध्यम से इनकी मुख्य मांगे –
कम नामांकन वाले विद्यालयों को जुलाई माह तक नामांकन बढ़ाने का अवसर दिया जाए। तत्काल प्रभाव से किसी भी युग्मन/विलय की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए ।मानकविहीन निजी विद्यालयों की मान्यता की समीक्षा की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। आधार कार्ड अनिवार्यता, प्री-प्राइमरी की कमजोर व्यवस्था और पलायन जैसी समस्याओं का समाधान निकाला जाए।
शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य न लिए जाएं, जिससे वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर पूरी तरह ध्यान दे सकें।
खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्लॉक MIS अभिषेक पाठक ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांगों और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा। इस दौरान निम्न शिक्षकों की परस्थिति रही इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से:
श्री चंदन उपाध्याय, श्री अभिषेक कुशवाहा, श्री देवानंद, श्री सद्दाम हुसैन अंसारी, श्री बैजनाथ कुशवाहा, श्री दिलीप आर्य, श्री शशिकांत भास्कर, श्री अविनाश, श्री रविन्द्र चौहान, श्री रविन्द्र सरोज, श्री कमलेश कुमार रजक, श्री रितेश कुशवाहा, श्री मृत्युंजय कुशवाहा, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री मुकेश कुमार पांडे, श्री निरंकार यादव, श्री रोहित मौर्य, श्रीमती माया देवी, श्री कमलाकांत वर्मा, श्री शहंशाह हुसैन अंसारी, श्री बृजेश जायसवाल, श्री रंजीत कुमार यादव आदि शिक्षकगण सम्मिलित रहे।