July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानसिक रूप से कमजोर बच्चा पहुँचा पोखरी में,पुलिस ने बचाई जान

भलुअनी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रितिक गुप्ता पुत्र मिंटू गुप्ता निवासी जोकहां गोसाई टोला थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया जिसकी उम्र 6-7 वर्ष है, अपने मामा संदीप गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी चौमुखा थाना भलुअनी जनपद देवरिया के घर आया था,जो दोपहर में अपने मामा के घर से निकल गया।बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,उसके मामा संदीप ने काफी खोजबीन की,पर कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दिए,जिस पर भलुअनी पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई, पुलिस द्वारा तलाश करते हुए बैकुंठपुर ग्राम के पास स्थित पोखरी में रितिक गुप्ता जो पानी में अंदर चला गया था दिखाई दिया,जिसको गांव के सहयोग से बाहर निकाला गया तथा 2 घंटे के अन्दर पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।