
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत देवलखा गांव निवासी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने खेत में लगे पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलखा जीवन लाल (45) स्वर्गीय वासुदेव मंगलवार को अपने खेत में गया। इसके बाद उसने पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी। नित्य क्रिया के लिए निकले लोगों ने शव फंदा से लटकता देखा। इस पर परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजकर शव को फंदे से उतरवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका इलाज जिला मुख्यालय से चल रहा था। युवक की मौत से परिवार के लोग विलख रहे थे।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट