July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर टोला चईयापुर गांव में शनिवार को एक मंदबुद्धि व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय पन्ने लाल यादव पुत्र कवि यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक पन्ने लाल यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था और गांव में इधर-उधर घूमकर जीवन व्यतीत करता था। वह कभी किसी के घर से खाना खा लेता था, तो कभी बहन के पास चला जाता था। पन्ने लाल के परिवार में अब केवल एक बहन बची है, जिनका विवाह कई वर्ष पूर्व बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर गांव में हुआ था। बताया जाता है कि मृतक के पिता कवि यादव ने अपनी संपूर्ण संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर दी थी। पन्ने लाल जीवनयापन के लिए कभी गांव में तो कभी बहन के पास रहा करते थे। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में मृत पाया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बघौचघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं कुछ लोग इसे सामान्य मौत मान रहे हैं तो कुछ इसकी परिस्थितियों को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।