आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
शनिवार को सीएचसी बिलरियागंज में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे मनोरोग से पीड़ित मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया। शिविर का उद्घघाटन नगर पालिका अध्य्क्ष मीना पासवान ने फीता काटकर किया।
इस शिविर में डाo सुमित कुमार मनोरोग विशेषज्ञ, सौरभ कुमार काउंसलर साइकोसोशियल वर्कर द्वारा प्रतिभाग किया गया, डा सतीश चन्द्र अधीक्षक, डा विवेक शाह, डा निलेश कुमार, डा ब्रजेश कुमार, डा विनोद यादव, डा माया गौतम के द्वारा शिविर में कुल 15 मानसिक रोगी एवं 180 सामान्य मरीज देखे गए।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती