बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
मदनी ट्रॉफी हाजी हसनैन खान मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता मदनी खेल का मैदान मेहांहरंगपुर में चल रहे तीसरे दिन का शानदार मुकाबला मेहाहरहंगपुर और नेपाल टीम के बीच खेला गया।मैच को मेहाहरहंगपुर की टीम ने 3-2 गोल से नेपाल की टीम को हराकर अगले दौर में पहुंची।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अबरार अहमद एवं नौशाद खान ने खिलाड़ियों से परिचय कर हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ कराया।प्रतियोगिता के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम के खिलाड़ी ने पहले हाफ में 2 मैदानी गोल दाग कर अपनी दबदबा बनाईं।मध्यांतर के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूझते रहे। मुकाबला के अंतिम क्षणों में शानदार अंदाज में खेलते हुए मेहाहरहंगपुर की टीम ने लगातार 3 मैदानी गोल दाग कर मैच को अपने नाम कर लिया। इस प्रकार मैच को मेहाहरहंगपुर की टीम ने 3.2 मैदानी गोल से नेपाल की टीम को हराकर अगले दौर में पहुंच गई।आयोजक फखरुद्दीन खान ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।निर्णायक मकदूम,विकास व अंकित कुमार एवम कमेंट्री अब्दुल रब,सुहेल अंसारी ने किया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान ताल्हा खान चुन्नू भाई खान अमजद खान एहतेशाम सद्दाम सिद्दीकी सुधीर शर्मा साहिल खान अभय शर्मा वसीम अहमद मोहम्मद फतेह असरार अहमद अबरार सिद्दीकी अबरार खान हसन खान अजहरुद्दीन अशरफ अली फरीद आलम शाहिद खान नुरुल हुदा वसीम निसार जीशान आदि मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि