Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोधौरा में मेंडो प्लस ऑप्टिकल शिविर का किया गया आयोजन

लोधौरा में मेंडो प्लस ऑप्टिकल शिविर का किया गया आयोजन

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
लोधेश्वर धाम महादेवा बाराबंकी की ग्राम पंचायत लोधौरा में मेंडोप्लस आप्टिंकल शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अजय तिवारी द्वारा किया गया। मेडो प्लस संस्था निरंतर ग्रामीण अंचलों में लोगों की आंखों की जांच का निशुल्क कैंप कर रही है सरकार की मंशानुरूप बयोवृद् महिला पुरुष एवं बच्चों में आंखों की रोशनी कायम रहे, जिसके उपचार हेतु जानकारी देते हुए आंखों की निशुल्क जांच की गई तथा चश्मे वितरित किए गए। शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच की गई तथा लकी ड्रा के माध्यम से कुछ लोगों को निशुल्क चश्मा के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर प्रधान अजय तिवारी द्वारा उक्त संस्था की प्रशंसा की गयी, प्राथमिक विद्यालय महादेवा की छात्रा लक्ष्मी, सोनी, नंदिनी, फिरदौस हसनैन, मोहन कृष्णा ने भी आंखों की जांच कराई। शिविर में मैनेजर दीपक श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला, आशुतोष कुमार, मेडो मित्र पंचायत सहायक आदर्श द्विवेदी, आशा, उषा बाजपेई, पंचायत सदस्य नजर मोहम्मद, विक्रम यादव, डॉक्टर हरिशंकर तिवारी, रामकुमार मौर्य, राहुल अवस्थी, विक्रम यादव आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments