बघौचघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनियापट्टी की छात्रा शिफा खातून राष्ट्रीय कबड्डी टीम अंडर 14 में चुनी गईं है।जिनको अपने कोच के साथ 26 जनवरी को अयोध्या में बुलाया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी प्रतियोगिता 28 जनवरी से आँध्रप्रदेश में आयोजित होगा। जिसमे शिफा भाग लगीं।शिफा पथरदेवा विकास खंड के मेंदीपट्टी निवासी एक साधारण किसान मुहम्मद मुश्लिम की पुत्री हैं।
शिफा के इस सफलता की खबर मिलते है इनके गाँव में हर्ष व्याप्त हो गया।बुजुर्ग ग्राम प्रधान गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव,समाज सेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव,राजेंद्र राय,पूर्व प्रधानप्रतिनिध डॉ कमरे आलम, रिज़वान अहमद,मुकेश यादव,पुजारी राजू मिश्रा,उमेश यादव,बृजेश पांडेय,राजू राय,जय प्रकाश राय आदि ने इनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त