December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेंदीपट्टी निवासी शिफा खातून अंडर14 राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित

बघौचघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उच्च प्राथमिक विद्यालय नोनियापट्टी की छात्रा शिफा खातून राष्ट्रीय कबड्डी टीम अंडर 14 में चुनी गईं है।जिनको अपने कोच के साथ 26 जनवरी को अयोध्या में बुलाया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी प्रतियोगिता 28 जनवरी से आँध्रप्रदेश में आयोजित होगा। जिसमे शिफा भाग लगीं।शिफा पथरदेवा विकास खंड के मेंदीपट्टी निवासी एक साधारण किसान मुहम्मद मुश्लिम की पुत्री हैं।
शिफा के इस सफलता की खबर मिलते है इनके गाँव में हर्ष व्याप्त हो गया।बुजुर्ग ग्राम प्रधान गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव,समाज सेवी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव,राजेंद्र राय,पूर्व प्रधानप्रतिनिध डॉ कमरे आलम, रिज़वान अहमद,मुकेश यादव,पुजारी राजू मिश्रा,उमेश यादव,बृजेश पांडेय,राजू राय,जय प्रकाश राय आदि ने इनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।