July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां की पुण्यतिथि पर गरीबों को दिया स्मृतिभोज

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बिलरियागंज ब्लॉक के अकबरपुर गांव निवासी रमेश चंद, पूर्व एलटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर और पूर्व प्रधान अकबरपुर दिनेश राम के भाई ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के गरीबों को भोजन कराया।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रमेश चंद, दिनेश राम पूर्व प्रधान व राजेश राम सहित उनके समस्त परिवार ने बाबा भीमराव अम्बेडकर और गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा महिलाओं द्वारा मोमबत्तियां और अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात रमेश चंद्र ने गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलने का प्रण लिया तथा उपस्थित लोगों से आग्रह भी किया कि, आप लोग भी दोनों हस्तियों के बताए हुए रास्ते पर चलकर मां, बाप की सेवा करिए जिससे आने वाली संतान भी माता पिता की सेवा में लीन होसके, क्योंकि माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है
इस मौके पर राजेश राम, राजेंद्र गांधी, रामवृक्ष बौद्ध, मोदस्सिर् खान, अब्दुल्ला शेख मोहम्मद, कंजर चंद्रदेव राम पूर्व प्रधान, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

You may have missed