November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क के चौड़ीकरण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l महानगर के वार्ड नम्बर 22 के पीएसी कैंप से रामलीला मैदान से होते हुए सरस्वतीपुरम तक जाने वाली सड़क संकरी होने के चलते लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। कॉलोनीवासियों ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है।
बता दें कि पीएसी गेट कैंप से सटे रामलीला मैदान तक जाने वाली सड़क बेहद संकरी है जिसके चलते लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं की बीमारी में भी एंबुलेंस लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाती। स्कूली छात्रों को आवागमन में असुविधा होती है। घर तक स्कूल वैन या बस नहीं पहुंच पाती। इसके अलावा दशहरा, दीपावली व छठ जैसे बड़े पर्व पर मूर्ति विसर्जन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नागरिकों ने बताया कि रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सांसद व विधायक ने अपनी कई जनसभाएं भी की है लेकिन वर्तमान समय में यह मोहल्ला उपेक्षा का शिकार हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम तक से शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

आलम यह है कि इस रास्ते सिर्फ दोपहिया वाहन या पैदल ही आवागमन सम्भव है। स्थानीय नागरिकों ने उपरोक्त समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया है। नगरवासियों का कहना है कि पीएसी गेट से सटे बाउंड्री वॉल को तोड़कर सड़क चौड़ी की जा सकती है। इस रास्ते रोजाना करीब 5000 से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। साथ ही बिछिया बाजार जाने व सरस्वतीपुरम सहित अन्य कॉलोनियों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है।
इस अवसर पर गुनागर, अमरनाथ यादव, राजकिशोर गुप्ता, छोटेलाल निषाद, पप्पू यादव, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, सुरेंद्र यादव, सुदीप कुमार भारती, बसंत लाल यादव, ओम प्रकाश आदि ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर मांग की है।