July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साप्ताहिक बंदी का पालन कराए जाने के लिए डीएम को ज्ञापन

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष कपीश चंद्र अग्रहरी के नेतृत्व दर्जनों व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को निर्धारित है। उसका हम सब व्यापारी स्वागत करते हैं और पालन भी करते हैं। परंतु कुछ मॉल व मार्ट संचालक साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं करते हैं। जिससे छोटे-छोटे दुकानदारों का काफी नुकसान होता है।
सभी का कहना था कि साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बनर्जी लाल अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, श्रीधर अग्रहरि, दिलीप कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, यश अग्रहरि, श्रीचंद कसौधन, सत्यानंद अग्रहरि सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।