November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वडार समाज की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को ज्ञापन

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
देश के महामार्गो , पुलों, महत्वपूर्ण सड़कों और किलों का निर्माण करने वाला वडार समाज आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। जिसके कारण वडार समाज के जाति प्रमाणपत्र और विभिन्न समस्याओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार को बुधवार की दोपहर में अखिल भारतीय वडार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दादा शिंदे की ओर से ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अजीत पवार ने समाज की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सांसद सुनील तटकरे की उपस्थिति में राज्य मजुर सहकारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुशालकर, महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष रामदास मोरे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने तीनों ही विभूतियों को शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवक विष्णुपंत जाधव, फकीरा बुचड़े, किरण सोनवने, बालासाहेब गावले, विलास समभरकर और सहकारी संस्थाओं के संपूर्ण महाराष्ट्र के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।