किसानो के साथ नहीं होने देंगे अन्याय -विजय रावत
एक हफ्ते के अन्दर निर्णय नहीं तो होगा आन्दोलन -विजय रावत
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को समाजवादी पार्टी व किसानो का एक प्रतिनिधी मंडल एस डी एम बरहज को रामजानकी मार्ग भूमि अधिग्रहण मामले मे मुआवज़े की माँग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा नेता विजय रावत व भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानो का शोषण कर रही है, रामजानकी मार्ग भूमि अधिग्रहण मामले पर सरकार गम्भीर नहीं हैं, क्योंकि मुआवज़े की माँग को लेकर किसान पिछले एक साल से धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है और विभाग बिना किसानो के अनुमति के भूमि एक्वायर किए जा रहा है। यह क़तई बर्दाश्त नहीं होगा अगर आज से एक हप्ते के अन्दर किसानो से बात कर उनके मुआवज़े का हल नहीं निकाला गया और किसानो के मुआवज़े मे हो रही कटौती बन्द नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी किसानो के साथ बरहज देवरिया बाई पास पर धरने पर बैठने का काम करेगी। इस दौरान प्रतिनिधी मंडल मे राजाराम यादव, रणविजय सिह, इन्जीनियर सत्येन्द्र यादव, दुर्गेश पान्डेय, शुभम सिह, राजन मिश्रा, अभिषेक यादव, सुरेश राजभर, अनिल निषाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव