रेहरा बाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। पीएचसी रेहराबाजार में एएनएम की हाजिरी आन लाइन लगाने के आदेश से नाराज़ एएनएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित मांग पत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रेहराबाजार के मौजूद न होने पर भी सी पी एम अरूण चौधरी को सौंपा
ए एन एम नीलम ,रूबी मौर्या ,सरोज मिश्रा,गायत्री ,शिवानी ,साधना यादव ,पूनम तिवारी ,निशा ,संध्या दूबे ,पूर्णिमा सहाय ,किशनदीप आदि ने बताया कि इन लाइन हाजिरी के विरोध में बुधवार को आने लाइन फीडिंग नहीं किया जायेगा उन्होंने मांग पत्र में बताया कि यदि समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो न टीकाकरण किया जायेगा और न ही इन लाइन फीडिंग की जायेगी ,और सारा कार्य ठप कर दिया जायेगा ,यदि समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम सब आंदोलन /धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।
More Stories
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा