Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन

रेहरा बाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। पीएचसी रेहराबाजार में एएनएम की हाजिरी आन लाइन लगाने के आदेश से नाराज़ एएनएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित मांग पत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रेहराबाजार के मौजूद न होने पर भी सी पी एम अरूण चौधरी को सौंपा
ए एन एम नीलम ,रूबी मौर्या ,सरोज मिश्रा,गायत्री ,शिवानी ,साधना यादव ,पूनम तिवारी ,निशा ,संध्या दूबे ,पूर्णिमा सहाय ,किशनदीप आदि ने बताया कि इन लाइन हाजिरी के विरोध में बुधवार को आने लाइन फीडिंग नहीं किया जायेगा उन्होंने मांग पत्र में बताया कि यदि समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो न टीकाकरण किया जायेगा और न ही इन लाइन फीडिंग की जायेगी ,और सारा कार्य ठप कर दिया जायेगा ,यदि समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम सब आंदोलन /धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments