
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार तहसील प्रांगड़ में उपस्थित हो कर तमाम पत्रकार संगठन से जुड़े पत्रकार साथीयों ने एक जुट हो कर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में अपने बीच के एक पत्रकार साथी के निर्मम तरीके से गोलियों से किए गए निर्ममता पूर्ण हत्या के विरुद्ध आक्रोष प्रकट कर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को सौंपा एवं कार्यवाही की मांग किया। बताते चलें कि इमिलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर गत 08 मार्च 025 को दिनदहाड़े एक पत्रकार साथी की गोली मारकर कर अपराधियों द्वारा साजिशन हत्या कर दी गई थी। इस निर्माता पूर्ण तरीके से किए गए हत्या को लेकर आक्रोष जताते हुए संपूर्ण मामले का राजफाश करते हुए सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मृत पत्रकार साथी के परिवार को शासन स्तर से 50 लाख रुपए की अहेतुक सहायता राशि देने एवं मृत पत्रकार के पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया है। साथ ही अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी किया गया है। पत्रक देने वाले पत्रकारों में विपुल कुमार तिवारी प्रदेश अध्यक्ष नेशनल प्रेस यूनियन उत्तर प्रदेश, सुंदरम मिश्र,चंद्रप्रकाश शुक्ल,रजनीशधर दुबे, शैलेश कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार, दिलीप कुमार मल, मनवर अंसारी, कमलेश वर्मा, मोहित शुक्ला, तारकेश्वर गुप्ता गंगेश पांडेय, इम्तियाज, अनिरुद्ध गुप्ता, राजकुमार पांडेय, अमित आदि सहित अनेक अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे हैं।
More Stories
राष्ट्र और समाज को नई दिशा दिखाता है राष्ट्रीय सेवा योजना: वशिष्ठ नारायण सिंह
आर्यन हॉस्पिटल ने किया मरीज की जान से खिलवाड़, फर्जी आपरेशन का आरोप
विधायक के होली मिलन में जुटे भाजपाई खूब उड़े रंग और गुलाल