कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सरकारिता नीरज कुमार गौंड ने प्रमुख सचिव सहकारिता उ०प्र० शासन के निर्देश के क्रम में बताया कि जनपद कुशीनगर में बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी- पैक्स) की सदस्यता अभियान संचालित है, जिसमें प्रत्येक समितियों के लिए कम से कम 200 नये सदस्य माह अगस्त 2023 में बनाये जाने का लक्ष्य के अनुरूप विशेष सदस्यता अभियान संचालित कराये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में तहसील के सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी व ब्लाक स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (सह०) तथा बैंक शाखा स्तर पर सभी शाखा प्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक लि0 जनपद कुशीनगर को सदस्यता अभियान का नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया गया है, कि आज जनता को ” सहकार से समृद्धि” योजना के अन्तर्गत सहकारिता के जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में जैसे जनऔषधी केन्द्र, कामन सर्विस सेन्टर, (सी०एस०सी०), प्रत्येक समिति में एक-एक उपकेन्द्र खोलने, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी आदि कार्य कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि उपर्युक्त योजनाओं में अब तक 47 बी-पैक्स समितियों में कामन सर्विस सेन्टर 5 में जन .1 में राशन दुकान तथा 129 में उपकेन्द्र खोलने की कार्यवाही पूर्ण करायी जा चुकी औषधी केन्द्र है। साथ ही प्रथम चरण में चयनित सभी 14 पैक्स में कम्प्यूटर तक नावार्ड से उपलब्ध करा दिया जायेगा तथा द्वितीय चरण की 76 समितियों को एक सप्ताह के अन्दर कम्प्यूटर पिंन्टर सेट सहित उपलब्ध हो जायेगा ।
सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि शासन की मन्शा के अनुरूप सहकारी समितियों का सदस्यता लेने हेतु आम जनता / किसानों को प्रेरित करते हुये अबतक 1665 नये सदस्य बनाये गये है तथा 31 अगस्त 2023 तक माह में लगभग 30,000 नये सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य सभी विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों को दिया गया है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन