अल्हागंज/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बैंक ऑफ बड़ौदा अल्हागंज शाखा के कैशियर के खिलाफ सभासद लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि कैशियर का व्यवहार उपभोक्ताओं के साथ अभद्रतापूर्ण है और उनकी भाषा भी उपयुक्त नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कैशियर पिछले कई वर्षों से अपने गृह निवास पर तैनात हैं और उनके खिलाफ कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कस्बे के सभासदगणों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, ताकि अल्हागंज शाखा में उपभोक्ताओं को सम्मानजनक और सुगम बैंकिंग सेवा मिल सके। सभासदगणो ने बताया कि वार्डवासी कई बार शिकायत कर चुके है बगैर पढे लिखे उपभोक्ताओ को, सबसे अधिक परेशानी होती है।