Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफाजीलनगर को हराकर मेहाहरहगंपुर की टीम पहुंची फाईनल मे

फाजीलनगर को हराकर मेहाहरहगंपुर की टीम पहुंची फाईनल मे

तरकुलवा देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत तरकुलवा के कनकपुरा मे चल रहे स्वर्गीय दिग्विजय प्रताप कौशिक स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के बैनर तले कनकपुरा जुनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच मेहाहरहगंपुर व फाजीलनगर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विनय कुमार राव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय कुमार राव ने कहा कि खेल एक सामाजिक समरसता का मुल मत्रं है। प्रदेश की भाजपा सरकार खेल व खिलाड़ियों के प्रति दृड संकल्पित है। आज के परिवेश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अपना देश व प्रदेश पुरे विश्व में एक स्थान बनाया है। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के दौरान दोनों टीमों का मुकाबला बहुत ही रोचक रहा जहां फाजीलनगर को 3/0से हराकर मेहाहरहगंपुर की टीम फाईनल मे पहुंची।
वहीं प्रतियोगिता के आयोजक कनकपुरा के पूर्व प्रधान अखिलेश प्रताप कौशिक (मुन्नु बाबु) व नन्हे सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।निर्णायक पूर्व प्रधान नसीर अहमद व कमेंट्री मजीबुल्लाह सिद्दीकी ने किया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह ,गोलु ,दुर्गेश तिवारी, राजीव प्रसाद, पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह, विजय बहादुर, देवेश सिंह ,रफीक अंसारी ,जयराम राव ,घनश्याम तिवारी, जयंत सिंह, कुलदीप सिंह ,परवेज खान, बंटी मिश्रा ,सलीम खान ,धर्मेंद्र सैनी, सुनील प्रसाद, अरविंद राव ,इब्राहिम अंसारी, मैनेजर कुशवाहा, आमीर खान ,मुकेश सिंह, रिजवान अंसारी आदी लोग मौजूद रहे।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments