
राजस्व वादों को निस्तारण के लिए दिया निर्देश
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार गोरखपुर मंडल सहित बस्ती जनपद के जिलाधिकारी, अपर आयुक्त, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ एनेक्सी भवन सभागार में बैठक कर, न्यायालय में चल रहे धारा 24 धारा 34 अंश निर्धारण सहित अन्य मुकदमों के निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा, मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा, जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर कुंवर बहादुर सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक हरि ओम शर्मा रामाश्रय, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट शिशिर सिंह सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।