July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थतों के साथ की बैठक

दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवरिया मनोज कुमार तिवारी के द्वारा न्यायालय के ए0डी0आर0 भवन में मध्यस्थतों के साथ बैठक किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मध्यस्थता के विभिन्न प्रावधानों की चर्चा की गयी। आपराधिक, सिविल व पारिवारिक मामले समेत मध्यस्थता योग्य अन्य मामलों में नियमानुकूल कार्यवाही पर भी मंत्रणा हुई, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मध्यस्थता के विभिन्न प्रावधानों पर मध्यस्थ को विशेष दिशा निर्देश दिया । बैठक में उन्होंने मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक केसों का निपटारा कैसे हो इसके बारे में गहन चर्चा किया, उन्होंने कहा कि जरूरतमदं व्यक्ति को को सस्ता और त्वरित न्याय प्रदान करना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मु्ख्य उद्देश्य रहा है । न्यायालय में केस का बोझ कम हो इसलिए मध्यस्थता एवं प्रिलिटिगेशन के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जाय उन्होने सभी मध्यस्थ अधिवक्ताओं को अपने स्तर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया, ताकि हर जरूरतमंद लोगों सुगमता पूर्वक न्याय प्राप्त हो सके । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त मध्यस्थ उपस्थित रहें।