
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशन एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ की अध्यक्षता में सोमवार 12.02.2024 को दीवानी न्यायालय के सभागार में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आहूत की गयी।
प्री- ट्रायल बैठक में 09.03.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय स्तर पर अधिकतम वादों को चिन्हांकित किये जाने एवं तामील कराये जाने के बाबत पीठासीन अधिकारीगण से अधिक से विचार किया गया, जिससे लम्बित वादों का सहज निस्तारण कराकर आमजन को इस अवसर का लाभ प्रदान कराया जा सके।
साथ ही अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अभिनय कुमार मिश्रा ने न्यायिक अधिकारीगण से उच्चतम न्यायालय द्वारा भारत पाॅस एक्ट-2023 मे पारित आदेश के क्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न शिकायतों के निवारण हेतु, जनपद में कार्यस्थल पर आंतरिक यौन समिति के गठन सम्बन्धी विषय पर विचार विमर्श किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस