कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रगतिशील कार्य समय से पूर्ण हो। अनारम्भ कार्य को आरंभ किया जाए। जिलाधिकारी ने नगरों के सौंदर्यीकरण हेतु, सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में संबंधित उप जिलाधिकारीगण से, समन्वय बनाते हुए विकास कार्य को समय से पूर्ण करावे। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, जनपद में अवस्थित सभी रैन बसेरों को सही करावे, उप जिलाधिकारीगण के साथ समन्वय बनाते हुए सभी रैन बसेरों का निरीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरों पर किसी का कब्जा ना हो, बेड, खाना-पीना, कंबल वितरण इन सबों का निरीक्षण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, समस्त अधिकारी अधिशासी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज