
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी 09 सितम्बर 2023 को जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ आमजन को दिये जाने के उद्देश्य से विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष,जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट परिसर बहराइच में सिटी मजिस्ट्रेट,नोडल अधिकारी, कलेक्ट्रेट बहराइच एवं उपजिलाधिकारी, मोतीपुर, तहसीलदार कैसरगंज, तहसीलदार नानपारा, तहसीलदार पयागपुर, तहसीलदार सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बहराइच एंव अन्य के साथ बैठक करते हुये उन्हें निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। साथ ही समस्त अधिकारियों से पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी। इस बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!