October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध के अवसर पर व्यापारियों के साथ बैठक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार 12 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनपद कुशीनगर में बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पडरौना और कठकुइया बाजार में व्यापारियों के साथ बैठक की गई व उन्हें अपने प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक नियोजित न करने की शपथ दिलाई गई ।
उक्त की जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता राय ने बताया की बैठक में उपस्थित व्यापारियों को बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों की कार्यस्थल पर एवं आवश्यक अभिलेख हेतु जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें चाइल्ड लाइन कुशीनगर से मोहन लाल गुप्ता पडरौना व्यापार मंडल पदाधिकारी जगदंबा प्रसाद अग्रवाल एवं दीप नारायण अग्रवाल कठकुईया बाजार से रितेश अग्रवाल शशि शेखर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।