Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसआईआर से संबंधित बैठक संपन्न, चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

एसआईआर से संबंधित बैठक संपन्न, चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र (322) से संबंधित एसआईआर (स्पेशल इन्सपेक्शन रिपोर्ट) की समीक्षा बैठक सदर तहसील सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने की। बैठक में नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, चुनाव कार्य देख रहे राजू सिंह (सुपरवाइजर), संबंधित लेखपालों एवं राजस्वकर्मियों ने सहभागिता की।

बैठक में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों एवं बूथों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि एसआईआर से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स को अद्यतन किया जाए और प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित टीमों के साथ क्षेत्रवार भ्रमण करें और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।

बैठक के दौरान सुपरवाइजर राजू सिंह ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश मतदान केंद्रों की जांच पूरी कर ली गई है और शेष स्थानों पर कार्य तेजी से जारी है। लेखपालों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी बिंदुओं की जांच पूरी करें।

एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक अधिकारी को समयसीमा में कार्य पूरा करना होगा ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि एसआईआर रिपोर्ट चुनाव आयोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो मतदान केंद्रों की स्थिति, सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का आधार बनती है।

अंत में उन्होंने सभी उपस्थित सुपरवाइजर, लेखपाल को निर्देशित किया कि एसआईआर से जुड़ी रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए, इसके लिए द्वितीय सत्यापन की व्यवस्था भी की जाए। बैठक में मौजूद सभी ने तय समयसीमा में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक के माध्यम से चुनावी तैयारियों को और अधिक व्यवस्थित व प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments