कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर पर एरोड्रम कमिटी व पर्यावरण प्रबंधन समिति संबंधी बैठक की अध्यक्षता की गई।
एरोड्रम समिति की बैठक में प्लेन हाईजैक की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपाय की चर्चा की गई। इस संदर्भ में सुरक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव द्वारा एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया, जिसमें उन्होंने एरोड्रम कमेटी के कार्यों की बाबत बताया तथा प्लेन हाईजैक की स्थिति में आपातकालीन योजना के तहत, अपनाए जाने वाले उपायों को बताया। उन्होंने बताया कि हाईजैकिंग की स्थिति से निपटने की योजना व तैयारी इस बैठक का उद्देश्य है।
विदित हो कि एरोड्रम कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। आपातकालीन स्थिति में मीडिया प्रबंधन, नेगोसिएशन आदि के संदर्भ में भी बैठक में बताया गया।
तत्पश्चात एरोड्रम पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक के तहत, एयरपोर्ट पर वाइल्ड लाइफ एक्टिविटी पर रोक के संदर्भ में चर्चा हुई । यह बताया गया कि सुरक्षित उड़ान हेतु एयरपोर्ट के आसपास, बर्ड स्ट्राइक या वाइल्डलाइफ एक्टिविटी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए क्या-क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं, इसकी चर्चा के बाबत यह बताया गया कि, आसपास स्लॉटरिंग ना हो, आसपास कचरे का निस्तारण सही तरीके से हो, ऐसा कोई पदार्थ ना हो जिससे पक्षियां आकर्षित हो फ्लाइंग जोन में प्रवेश कर सकें। बैठक में एयरपोर्ट आस पास निर्माण, भवन की ऊंचाइयों की सीमा के संदर्भ में कलर कोडिंग जोन मैपिंग के बारे में भी बताया गया।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट हेतु भूमि संबंधी सभी विवादों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए, एयरपोर्ट के आसपास 05 मीटर से ऊपर की लंबाई के पेड़ नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्युत की समस्या, नेटवर्क की समस्या, पर्यटन विभाग का एयरपोर्ट परिसर में काउंटर, अग्निशमन विभाग में एम्बुलेंस और मानव संसाधन में बढ़ोतरी के दृष्टिगत चर्चा की गई। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, एयरपोर्ट्स निदेशक नरेंद्र रे, सुरक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कसया, कल्पना जायसवाल, अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, आपदा विशेषज्ञ रवि राय व सभी संबंधित उपस्थित रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज