Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएडीएम की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बंधित बैठक संपन्न

एडीएम की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बंधित बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में विगत दिवस निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन कार्यक्रम से सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनाक 11 सितम्बर 2024 को निर्धारित है। उन्होंने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में समस्त संबंधित को विस्तार से अवगत कराया। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के संसोधन के सबंध में यदि किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन दिया जाना है तो संबंधित उपजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय मे प्रस्ताव उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस अवसर पर राजनैतिक दलो के जिला महासचिव आम आदमी पार्टी बहमदेव सिंह सैधवार, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामदरस यादव, भारतीय जनता पार्टी से हैपी राय, काग्रेस पाटी चन्द्र प्रकार पाण्डेय, समाजसेवी, जिला कार्यकारणी सदस्य बहुजन समाज पार्टी अभिषेक कुमार, रामजी फौजी मा० सांसद सदस्य 62-सत कबीर नगर के स्थान पर उपस्थित हुए एवं उपजिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे, उपजिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, नायब तहसीलदार धनघटा सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments