
सिंकदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सिकंदरपुर तहसील इकाई की बैठक वंदना कोचिंग सेंटर रहीलापाली सिकंदरपुर पर में गुरुवार को संपन्न हुई । वर्तमान समय में पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिकन्दरपुर बलिया के वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम तिवारी रहें।बैठक को संबोधित करते हुए धनश्याम तिवारी ने कहां की प्रेस की स्वतंत्रता सर्वोपरि है,यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पत्रकारों को समाज का आईना कहा जाता है, जो सच्चाई दिखाता है. यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है।जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत बलिया दुर्गाशंकर सिंह राजपूत ने कहा कि समाचार पत्र अच्छे तथा पवित्र कारणों तथा उनके उपायों को सुझाते है समाचार पत्र एक शिक्षक की भूमिका भी अदा करते हैं अपने पाठकों को विश्व में प्रचलित विचारधाराओं तथा ज्ञान को विभिन्न शाखाओं से अवगत कराकर ज्ञान बढ़ाते हैं। इस अवसर पर तहसील प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा ने बंदना कोचिंग सेंटर पर उपस्थित पत्रकारों को कलम देकर के सम्मानित किया, तहसील अध्यक्ष सनोज कुमार, जिला मंत्री विनोद कुमार, सिकंदरपुर तहसील संरक्षक आसिफ अंसारी तहसील महामंत्री तौहीद जी, तहसील उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम, तहसील उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद जिला कार्यकारिणी सदस्य पिंटू , प्रीतम , शिक्षक सत्यम गुप्ता सहित अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस