कोपागंज/मऊ(राष्ट्र क़ी परम्परा)
पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में रविवार को कोपागंज थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने दशहरा पर्व के मद्देनज़र चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकीदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए दुर्गा पंडालों की सतत निगरानी करेंगे और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की घटना या अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल थाना प्रभारी, संबंधित बीट उप निरीक्षक तथा थाना कार्यालय को तत्काल सूचना देंगे।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/from-kapilvastu-to-shravasti-dr-sharadenddu-tripathi-engaged-in-the-fight-for-the-interests-of-teachers/
कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने स्पष्ट किया कि त्यौहार के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी चौकीदारों की जिम्मेदारी है कि वे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।