Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ देवरिया की हुई बैठक

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ देवरिया की हुई बैठक

देवरिया (RKP NEWS)।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिला कार्यकारणी की बैठक शिक्षक भवन बीoआरo सीo देवरिया पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण, संगठन की सदस्यता में वृद्धि कर संग़ठन को मजबूती प्रदान करने पर रणनीति बनाई गई। शिक्षकों के लंबित समस्याओं में शिक्षकों के स्थानांतरण, विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति, फार्म 16, एनoपीoएसo का फॉर्म भर कर प्रान नम्बर एलॉट कराना ,जीoपीoएफo लेखा पर्ची जारी कराना, चयन वेतनमान का लाभ सभी प्रकार का बकाया एरियर भुगतान, अन्य विभागों के अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण में गलत तरीके से किए गए वेतन कटौती को अवमुक्त करने, बीoआरoसीo पर आधार संख्या संबंधित कार्य को कराना आदि मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएl
जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करते हुए तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद बेहतर प्रगति में योगदान दे रहे हैं। इसलिए विभागीय अधिकारी गण को शिक्षकों की सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना चाहिए। शिक्षक संघ शिक्षकों के हित में सदैव तत्पर है।
जिला मंत्री आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री गण सभी शिक्षकों को संघ से जोड़ने का कार्य करें। शिक्षकों के सभी प्रकार की सेवालाभ संघ की आस्था में निहित है
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉo सत्यप्रकाश प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण में अधिकारीगण द्वारा त्रुटिपूर्ण फिडिंग के कारण उपस्थित शिक्षकों को भी अनुपस्थित मानकर एक दिन की वेतन कटौती कर दी गई है।भविष्य में इससे बचें।
कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि ने कहा है की सर्व शिक्षा अभियान, निपुण भारत मिशन में शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। छात्र संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है,ऐसे में शिक्षकों का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होना चाहिए।
बैठक का संचालन जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल ने किया।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments