Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृक्षारोपण, पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न

वृक्षारोपण, पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न

वृक्षारोपण के संबंध में समस्त विभाग कार्य योजना तैयार कर जल्द से जल्द कराए उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध न करने वाले विभागों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को सख्त निर्देश दिए की वृक्षारोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन जल्द से जल्द कर उसकी कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध करा दे। इसके अलावा गड्ढों की खुदाई का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान नगर विकास विभाग, जल शक्ति विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग की जियो टैगिंग पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने पौधों के रोपण के उपरांत उसके संरक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। नगर विकास विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करते हुए उसकी देखभाल के भी निर्देश दिए तथा जगह का चिन्हांकन करते हुए मियावाकी पद्धति से पौधों का रोपण करने को कहा गया। इस दौरान उन्होंने तमसा नदी के किनारे भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करते हुए देखभाल के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, डीएफओ, डीसी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments