April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

समस्त राजनीतिक दल समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट की करें नियुक्ति : जिलाधिकारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि तहसील/विधानसभा स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में मतदेय स्थलों के संभाजन एवं मतदाता सूची से संबंधित कोई शिकायत एवं सुझाव होने पर अवगत कराए। बैठक के दौरान 355 मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के उपाध्यक्ष दयानंद सिंह द्वारा दलित बस्ती में मतदाताओं का आधार कार्ड न बने होने के कारण मतदाता सूची में नाम न जोड़ने की बात संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने समस्या का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी को दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति जल्द से जल्द करा ले, जिससे बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति न होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने की समस्या सामने आती है इसलिए जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर लें ताकि भूत लेवल अधिकारी एवं बूथ लेवल एजेंट की क्रास चेकिंग के माध्यम से मतदाता सूची तैयार की जा सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मऊ में कुल 1723634 मतदाता है। जिसमें से 909407 पुरुष एवं 814172 महिला तथा 55 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस दौरान विधानसभा में प्राप्त फार्म 6, 7 एवं 8 की निस्तारण एवं लंबित स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को उनके विधानसभा में लंबित प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त राजनीतिक दलों से उनके संबंधित क्षेत्र में मतदेय स्थलों के संभाजन, मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज होने से संबंधित अन्य सुझाव एवं शिकायतों को सुना एवं उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सुनील यादव, सी.पी.आई. विरेंद्र कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला महासचिव रामकरन यादव, समाजवादी पार्टी जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।