डीएम की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, मुख्यमंत्री बाल योजना एवं मिशन वात्सल्य योजना की बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिला प्रॉबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी द्वारा बताया कि रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर 42 आवेदनों की सूची प्रदान की गई तथा 8 आवेदन अस्वीकृत किए गए। बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कुल 78 आवेदनों पर समीक्षा हुई, जिसमें 76 लाभार्थी पात्र पाए गये। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जो बच्चे अपने माता-पिता दोनों या माता या पिता में किसी एक को 1 मार्च 2020 के बाद कोविड काल के दौरान खो चुके हैं उनको 18 साल की आयु या इंटर पास तक रू 2500 प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान किया गया है, जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा, पालन पोषण सही प्रकार से हो सके। जिलाधिकारी के अनुमोदन उपरांत लाभार्थियों को लाभ अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, जिला समाल कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि