November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्वांचल शोषित समाज अपना दल पार्टी की हुई बैठक,स्वामीप्रसाद मौर्य के बयान साथ हैं – प्रमोद निषाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।पूर्वांचल शोषित समाज अपना दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद निषाद (एडवोकेट) ने देवरिया जिले के तहसील परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष अपनी बातें रखी,जिसमे वो रामचरित मानस के दोहे को लेकर उत्तर प्रदेश के पिछड़ो व दलितों के बड़े नेता व पूर्व की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में नजर आए,और एक कदम आगे बढ़ाते हुए रामचरित मानस के एक और दोहे जिसमे तेली समाज के बारे में गलत लिखा है उसका भी विरोध किए।इन्होने अपने वक्तव्य में कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए ये कहा की कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया लेकिन शासन करते- करते सत्ता के लोभ में आगई, जिसके बाद जनता ने कांग्रेस का पतन कर दिया। आलम ये है की आज राहुल गांधी बंडी और हाफ पैंट पहन कर घूमने के लिए मजबूर है कोई उनकी सुध लेने वाला नही है।और कांग्रेस से भी बदतर मोदी जी किए हैं आने वाले समय मे मोदी जी निर्वस्त्र होकर घूमेंगे।2024 में इनका पतन हो जाएगा।भाजपा का जिक्र करते हुए कहा की भाजपा दो तरफा राजनीति करती है, दूसरे किसी दल का नेता कुछ बोले तो उसे डंडे से पीटने का कार्य करती है। और दूसरे पार्टी से भाजपा में शामिल लोग कुछ बोल दें तो उनको गोद में बैठाती है। इन्होने आगे रामचरितमानस के दोहे पर स्वामी प्रसाद जी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए रामचरितमानस के एक चौपाई पर लोगो को नजर डालने और रामचरितमानस में जो भी जातिगत चौपाइयां है उसको निकाल देने की बात कही।उन्होंने याद दिलाया कि बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने संविधान में सबको समानता का।अधिकार दिया है और रामचरितमानस के ये दोहे समानता के अधिकारों के विपरीत हैं अतः इनको बदलने की जरूरत है।