गोरखपुर /( RKP NEWS / राष्ट्र की परम्परा)।
प्रधान डाकघर गोरखपुर मे सी जी एच एस वेलनेस सेन्टर गोरखपुर के लाभार्थियों की बैठक हुई।बैठक काफी संख्या में पेन्शनर्स और सेवारत केन्द्रीय कर्मचारी शामिल हुए।बैठक में सी जी एच एस वेलनेस सेन्टर की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।दवा की आपूर्ति बंद होने से सभी लाभार्थियों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। सी जी एच एस के एक एक समस्याओं के निदान के लिए विभागीय उच्चधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।एक स़ंयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसमें सभी केन्द्रीय विभागों के लाभार्थियों का प्रतिनिधित्व रहेगा।बैठक मे निम्न लाभार्थियों की उपस्थिति रही। वी के राय.लालजी प्रसाद. आर एस चंद, बी एन सिंह , जनार्दन सिंह जै प्रकाश सिंह,धिरेन्द्र बहादुर पाल इन्द्र करण लाल.पेन्शनर्स तथा वर्किंग कर्मचारियों मे अरविंद सुमन क्षेत्रीय सचिव नेशनल यूनियन, संजय राय क्षेत्रीय सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ,आशुतोष जयसवाल मंडलीय सचिव भारतीय डाक कर्मचारी संघ ,सचिव आर एम एस,बीएस एन एल, आयकर, सेल टैक्स,दूरदर्शन ,एस एस बी आकाशवाणी के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत