December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र में नशा उन्मूलन पर अधिकारियों व पदाधिकारियों की हुई बैठक

बैठक में उपस्थित दोनों देशों के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमा पर लागु औषधि दुरुपयोग विरुद्ध नेपाल-भारत समन्वयात्मक बैठक के अंतर्गत बी पी चौंक सोनाखरी कॉटेज रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया
, जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्र नेपाल के उपमेयर कमरुद्दीन राई वरिष्ठ अतिथि बृज नारेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों व पदाधिकारी ने नशा उन्मूलन पर चर्चा परिचर्चा की , इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमरुद्दीन राई, ने कहा कि,बॉर्डर क्षेत्र में बढ़ रहे नशा पर कैसे अंकुश लगाया जा सके और नशा में लिप्त हो रहें लोगों बचाया जा सके यह एक चिंताजनक बात है ।
भारत देश के थाना रुपईडीहा उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे ने कहा कि नशा से दूर रहने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, वहीं क्राइम ब्रांन्च स्पेक्टर बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा की नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जनता से पुलिस को सहयोग की अतिआवश्यक साथ देने की अध्यक्षता है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि बृज नरेश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया की बॉर्डर क्षेत्र में नशा की लत से कईयों नौजवान की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है कईयों घर तबाह हो चुके हैं , अब इसे जन जागरुकता के साथ रोकना बहुत जरूरी है। राज त्रिपाठी (संस्थापक) मां राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट , कृष्ण कुमार पाठक अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवीधीरेन्द्र शर्मा, ने भी अपना विचार रखा, राष्ट्र नेपाल से शकुन्तला के सी प्रशासनिक अधिकारी , सुमीता चौधरी उपाध्यक्ष समाज सेवा संस्था, नवीन गिरी संवादाता रेडियो नेपाल,राजन वर्मा सचिव जिला युवा क्लब , पवन जयसवाल संवाददाता जनमत दैनिक अखबार, मदन पुरी सचिवालय सदस्य , विजय कुमार गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रकाश कुमार के सी प्रहरी निरीक्षक, आशीष वर्मा सचिव आदि ने दोनों देशों में नशा पर अपना अपना विचार व्यक्त किया। यह क्रार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार पाठक अधिवक्ता द्वारा किया गया , कार्यक्रम का आयोजन सहारा हाउस नेपालगंज का रहा जिसमें सहयोग नेपालगंज उप महानगर पालिका द्वारा किया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे अभिराज छेत्री ने कहा कि नशा नाश का जड़ है नशा करने वाला खुद तो नाश होता हीं है लेकिन साथ में अपने परिवार को भी नाश कर देता है। कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि रहे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे ने कहा कि नशा से बचाने के लिए हमें जन जागरुकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपमेयर कमरुद्दीन राई उप महा नगरपालिका के तरफ़ से दोनों देशों के उपस्थित पत्रकारों को पद चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । नशा भगाओ देश बचाओ की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम का समापन के अवसर पर अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाठक ने कहा की भारत नेपाल का रोटी बेटी का संबन्ध बहुत पुराना है और इसे हमें दोनों देश के नगारिक मिलकर के निभा रहे हैं और निभाना होगा।