संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी 21 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बाबत जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों की एक बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने कियाl
जिला जज ने अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार नगर निकाय चुनाव के कारण दिनांक 13-05-2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित करके दिनांक 21-05-2023 को कर दिया है। बैठक में जिला जज ने समस्त अधिकारियों से आवाहन किया गया कि वह अपने-अपने कोर्ट में दिनांक 21 मई 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। तथा लोक अदालत में प्रतिभाग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जाए।
जिला जज देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी 21 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में न्यायिक अधिकारी राम नगीना यादव, दिनेश प्रताप सिंह, जैनुद्दीन अंसारी, कासिफ शेख, महेंद्र कुमार सिंह, मीनाक्षी सोनकर, श्वेता श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रभात कुमार, मोहम्मद फराज समेत आर्बिट्रेशन के अधिवक्तागण लोग मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष