
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पाल सिंह के आदेशानुसार, प्रथमकान्त,विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (लोक अदालत) की अध्यक्षता में आज ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जजों की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। बैठक में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। प्रथमकान्त,विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (लोक अदालत) एवं हरीश कुमार, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। बैठक में संजय कुमार गोंड,अपर सिविल जज (सी0डि0),पराग यादव,सिविल जज (सी0डि0), गार्गी शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, स्निन्धा प्रधान,अपर सिविल जज (जू0डि0)-1, प्रियंका यादव,श्रीमती अरूणांजली सिंह, सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी,विशाल शर्मा,न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, सुरभि सिंह,सिविल जज (जू0डि0) एफ.टी.सी-2,पुष्पेन्द्र कुमार,सिंह सिविल जज (जू0डि0) रसड़ा,आशुतोष सिंह, ग्राम न्यायालय रसड़ा,एवं अनिल,कुमार सिंह विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट