December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों के साथ की गयी बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी0 यादव के आदेशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंको के प्रबंधकों के साथ जनपद न्यायालय में प्री- ट्रायल बैठक आहूत की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने कहा कि दिनाँक 13.5.2023 को जनपद में निकाय चुनाव का मतगणना होने के कारण माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब दिनांक 21.05.2022 को सुनिश्चित किया गया हैं जिसकी तैयारियॉ अभी से करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आप अपने बैंकों के नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिससे लोक अदालत में लगने वालें मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण व्यापक पैमाने पर किया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कहा कि बैंक पक्षकारों के उपस्थिति हेतु प्रेषित की जाने वाली नोटिसों को अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में उपलब्ध करायें, जिससे ससमय नोटिसों का तामिला कराया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु व्यापाक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर, बैनर व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से आमजनमानस को जागरूक करें। इस दौरान बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने कहा कि दिनांक 21.5.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पक्षकारों को मानक के अनुसार अधिक से अधिक छूट देकर वादों को निस्तारित कराया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा,इंडियन बैंक, एल0डी0एम0 सेण्ट̭ल बैंक ऑफ इण्डिया , स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया , पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया , केनरा बैंक, यूको बैंक, श्रीराम फाइनेंस, इत्यादि बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।