संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 जुलाई 2024 को होना है। जिसके सफलता हेतु जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने सभीं बैंक प्रमुखों का बैठक लिया।
बैठक में अपर जिला जज श्री सिंह ने कहा कि 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी बैंक प्रमुखगण अभी से जुट जाएं और बैंक ऋण वसूली से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें। सभी बैंक के बकायेदारों का सम्मन समय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के कार्यालय में प्राप्त कराए जाए ताकि सम्मनों को समस्त थानों के माध्यम से बकायेदारों को तामिला कराया जा सके। इसके संबंध में लीड बैंक कार्यालय के उपप्रबन्धक रोहित कुमार गौड़ ने बताया कि समस्त बैंकों के सम्मनों को तैयार किया जा रहा है और जल्द ही अंतरिम सूची तैयार करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करवाया जाएगा तथा अधिक से अधिक ऋण वसूली के मामले निस्तारित कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अलावा अन्य बैंक के प्रमुखगण उपस्थित रहे।
More Stories
बाल संप्रेक्षण गृह का हुआ निरीक्षण, बाल अपचारियों को बताए अधिकार
बीज एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों पर बीज-खाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी रोकने हेतु छापेमारी
राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न