
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शिवरात्रि के पावन अवसर पर बरहज नगर में निकलने वाली परंपरागत शिव बारात को लेकर सोमवर को मंदिर परिसर में महंत मुन्ना दास की अध्यक्षता में एवं थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। थाना परिसर में आयोजित बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर से 8 मार्च को निकलने वाले शिव बारात की सकुशल व्यवस्था संपन्न कराने पर चर्चा की गई, वहीं 11 मार्च से शुरू होने वाले पवित्र रमजान माह एवं होली पर्व को सकुशल मनाने की अपील आम जनमानस से की गयी। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हम सभी का जिम्मेदारी व कर्तव्य है। नगर के जन प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों के सहयोग से ही आने वाले सभी त्योहारों को शान्ति एवं सद्भावना के साथ संपन्न कराया जा सकता है। वहीं मंदिर में आयोजित बैठक में शिव बारात को गाजे बाजे के साथ भव्य तरीके से नगर में निकाले जाने की तैयारी पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अरशद, रामकेश्वर जायसवाल,मनोज गुप्त,अनिल चौरसिया,हुसैन,आशीष यादव,संजय पासवान,संदीप जायसवाल,राजन गुप्ता, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, औरंगजेब शाह पहलवान, पप्पू जायसवाल,भीम यादव, अमरनाथ जायसवाल,सुनील कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार आदि मौजूद रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस